यहां खनिज से लदे डंपर ने पैदल जा रहे युवक को कुचला

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

राॅयल्टी से बचने के लिए खनिज लदे डंपर ने पैदल जा रहे युवक को कुचल डाला। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक डंपर समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और चालक की तलाश शुरू कर दी।

विस्तार
चांदनी चैक घुड़दौड़ा निवासी मोहन राम (35 वर्ष) पुत्र स्व.बहादुर राम पेशे से मजदूर थे। बताया जा रहा है, कि गुरुवार दोपहर वह खाना बनाने के लिए घर से कुछ दूर स्थित दुकान से चावल लेने गए थे।

वापसी में खनिज लदे एक तेज रफ्तार डंपर ने चांदनी चैक किला मार्ग पर उन्हें कुचल दिया। व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और आरोप डंपर समेत फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस के जरिये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्थानीय लोगों के मुताबिक रामपुर रोड पर गन्ना सेंटर से कुछ दूरी पर खनिज वाहनों से राॅयल्टी ली जाती है। इस राॅयल्टी से बचने के लिए खनिज लदे डंपरों को अंदरूनी मार्गों से ले जाते हैं। टीपीनगर पुलिस ने बताया कि चालक व डंपर की तलाश की जा रही है।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=8tGI45hfBbIrjUSv

रूद्रपुर से दिनेशपुर की ओर जाते समय सड़क हादसा
हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत

मटकोटा मोड के पास एक सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का हल्द्वानी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए, जिनकी गमगीन माहौल में अंत्येष्टि कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम वार्ड नंबर-05 दिनेशपुर निवासी 28 वर्षीय गोपाल मल्लिक पुत्र केशव मल्लिक व 26 वर्षीय दीपू ढाली पुत्र बाबू ढाली और वार्ड नंबर-04 दिनेशपुर निवासी, 26 वर्षीय सोनू सरकार पुत्र धरम चंद्र सरकार कार संख्या UK06/M 9200  से किसी मरीज को रक्तदान करने रूद्रपुर आए थे।

रक्तदान के बाद देर रात रूद्रपुर से दिनेशपुर की ओर जाते समय उनकी कार मटकोटा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े सड़क बनाने वाले वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में गोपाल मल्लिक और सोनू सरकार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीपक ढाली गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर लगते ही पूरे दिनेशपुर में शोक की लहर छा गई।

https://regionalreporter.in/accused-sentenced-to-life-imprisonment/

स्टेडिय के ट्रैक में बच्चे का शव बरामद
देहरादून के प्रेमनगर इलाके में गुरूवार दोपहर से लापता 5 वर्षीय बालक सूर्या का शव प्रेमनगर दशहरा ग्राउंड में निर्माणाधीन स्टेडियम के ट्रैक में गड्ढे से बरामद हुआ है पानी भरा होने से डूब कर बालक की मौत होने की जानकारी आई है।

विस्तार
04 जलाई यानि कि गुरूवार सेे 5 वर्षीय बालक अधीर कुमार पुत्र श्री जितेंद्र कुमार मिल काॅलोनी शिवपुरी प्रेम नगर से दोपहर करीब 12ः00 बजे से गुम होने की सूचना थाना प्रेम नगर पर प्राप्त हुई जिस पर तत्काल टीम में गठित कर उक्त बालक की तलाश आस-पास के क्षेत्रों में की गई तो दशहरा ग्राउंड में निर्माण कार्य हेतु किये गए पानी से भरे हुए खड्डे में तलाश करने पर एक बच्चे का शव बरामद हुआ जिसे तत्काल गड्ढे से निकाल कर सरकारी अस्पताल प्रेम नगर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त बच्चे को मृत घोषित किया गया।

उक्त बच्चे की पहचान अधीर कुमार पुत्र श्री जितेंद्र कुमार मिल कॉलोनी शिवपुरी प्रेम नगर के रूप में हुई। बच्चे के शव को मोर्चरी सरकारी अस्पताल प्रेम नगर दाखिल किया गया है। कल पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: