रीजनल रिपोर्टर
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बट्टल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ में कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गए। जवान की पहचान सुभाष के रूप में हुई है, जो पुंछ के बट्टल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में घायल हो गए थे। इलाके में सर्च आपॅरेशन को जारी रखा गया है, ताकि देखा जा सके कि कही आतंकी घुसपैठ करने में कामयाब तो नहीं हुए है।
मंगलवार सुबह हुई थी फायरिंग
जम्मू स्थित सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार, 23 जुलाई तड़के सुबह तीन बजे नियंत्रण रेखा पर सेना के जवानों ने आतंकियों के एक दल को घुसपैठ का प्रयास करते देखा था। जिसके बाद जवान अलर्ट हो गए।
आतंकियों की तरफ से लाइन को पार करने का प्रयास किया गया तो जवानों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद आतंकियों की तरफ से भी जवाब दिया गया। काफी देर तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी। कृष्णा घाटी इलाके में भारी गोलीबारी के दौरान एक जवान घायल हो गया। आज सुबह उन्हें घायल होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि जवानों की तरफ से पूरे इलाके को घेर कर रखा गया है। क्योंकि कुछ दिनों से लगातार पाक की तरफ से कई कोशिशे की जा रही है। जम्मू संभाग में हमले भी बढ़े है। ऐसे में एलओसी को अलर्ट पर रखा गया है। इससे पहले राजौरी में सोमवार तडके सुबह आतंकियों की तरफ से वीडीजी के घर पर हमला किया गया था। उस हमले को भी नाकाम कर दिया गया था।