श्रीनगर में वंदे मातरम पार्क का डॉ. धन सिंह रावत ने किया शिलान्यास
गणेश भट्ट
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को श्रीनगर के गंगा दर्शन में 13 लाख 55 हजार की लागत से बनने वाले वंदे मातरम पार्क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीनगर में नगर निगम का भव्य कार्यालय बनाया जाएगा जिसमें दो मंजिला पार्किंग बनाने की योजना भी है।
उन्होंने कहा कि समस्त नगर निगम क्षेत्र में 100 प्रतिशत सिविर लाइन बिछाई जाएगी जिसकी शीघ्र ही डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगी, पार्कों के लिए स्थान भी चयनित किए गए हैं जिसमें बिलकेदार, स्वीत – गहड़ , कलियासोड़ में भव्य पार्क बनाए जाएंगे।
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि, श्रीनगर के ऐतिहासिक गोला पार्क का 1.5 करोड़ से 2 करोड़ के बीच की लागत का ऐतिहासिक गोल पार्क का नवीनीकारण किया जाएगा, नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत स्मार्ट टॉयलेट बनाए जाएंगे। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लोगों की सुविधाओं को देखते हुए शुरू में ट्रायल बेश पर दो बसे चलाई जायेंगी, नगर निगम क्षेत्र में सात द्वार बनकर तैयार हो गए हैं जिसमें से एक का उद्घाटन आज किया गया है श्रीनगर नगर क्षेत्र के अंदर की जो रोड है उनका बरसात के बाद डामरीकरण एवम गढ़ों को भरने का काम भी किया जाएगा।
डॉ. रावत ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक गरीब को मकान दिया जाएगा और कहा कि भक्तियाना में जिस स्थान पर मेला हुआ था वहां पर 18 लाख की लागत से बाउंड्री वॉल की जाएगी। कहा कि गंगा दर्शन के पास बनने वाली गौशाला का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है।
बस अड्डे पर जहां पर कूड़ा है वहां से पूरा का पूरा कूड़ा उठाकर वहां पर भी एक ऐतिहासिक पार्क बनाया जाएगा और श्रीनगर में बहुत जल्द आम जनता के लिए जनता दरबार लगाया जाएगा जिसमें आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि समस्याओं का एक ही स्थान पर निस्तारण किया जाएगा कहा उप जिला अस्पताल में पार्किंग, आवास और पार्क बनने का कार्य तीव्र गति पर चल रहा है ऐसे ही कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों को इस अवसर पर बताया।
शिलान्यास कार्यक्रम के प्रारंभ में कारगिल विजय दिवस पर 2 मिनट का सभी के द्वारा मोन भी रखा गया। इस अवसर पर उप-जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, सहकारी संघ अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवान, जिला व्यापार संघ अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, प्रमिला भंडार , सह नगर आयुक्त बंगारी, शशि पंवार, मंडल महामंत्री संजय गुप्ता, सौरभ पांडे, पंकज सती आदि लोग मौजूद रहे।