नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसियों का 16वें दिन भी प्रदर्शन जारी

अरुण मिश्रा

नगर क्षेत्र एव नगर क्षेत्र से लगे गावों की 16 सूत्री मागों को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदर्शन सोलहवें दिन भी जारी रहा। आन्दोलनकारी का रोष धीरे-धीरे बडता जा रहा। जहाँ एक ओर आज गैरसैण में भू कानून मूल निवास गौचर से भी कही आन्दोलनकारी इस प्रदर्शन समलित होने गये।

वहीं दूसरी ओर गौचर में भी आन्दोलनकारी अपने मांगों को लेकर डटे रहे। आज क्रमिक धरना प्रदर्शन में जिला प्रवक्ता अर्जुन नेगी नगर उपाध्यक्ष संतोष कोहली, जिला महामंत्री लीला रावत, नगर सचिव मंजू खत्री, मुन्नी बिष्ट, युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मनीष कोहली, एससी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एमएल राज, नगर महामंत्री महाबीर नेगी, पूर्व सभासद बिजयराज, नरेंद्र नेगी, यशराज खत्री, भगत सिंह कंडारी, सुबेदार राजेंद्र सिंह नेगी, सूबेदार जीत सिंह बिष्ट, सुदामा सिंह बिष्ट, रणजीत सिंह खत्री, रणजीत सिंह रावत, भरत नेगी, दिगपाल बिष्ट, दिनेश बिष्ट, नरेश केड़ियाल, बैसाखू लाल, पंकज नेगी, गजपाल सिंह नेगी, भूपेंद्र नेगी आदि मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/multipurpose-camp-organized/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ywhKLz_p-3T_BBXG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: