10 शिक्षक किए जाएंगे उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

अरुण मिश्रा

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) द्वारा जनपद के 10 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगाl उत्कृष्ठ शिक्षकों के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की घोषणा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा दिनांक 31 अगस्त को डायट सभागार में चमोली जिले के समग्र शिक्षा की त्रैमासिक शैक्षिक उन्नयन व समीक्षा बैठक में की गई l

संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. कमलेश मिश्रा ने बताया कि यह पुरस्कार डायट द्वारा अपने विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सत्र 2024 के पहले त्रैमासिक कार्यों के आधार पर पहले त्रैमासिक सत्र के लिए दिया जा रहा हैl

संस्थान द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में प्राथमिक विद्यालय स्यूणी मल्ली के प्रधानाध्यापक घनश्याम ढौंढियाल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गैरसैंण से प्रभारी प्रधानाचार्य जुबली सैंजवाल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ से प्रभारी प्रधानाचार्य उर्मिला बहुगुणा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर से प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सुमन ध्यानी, प्राथामिक विद्यालय भैंटी नंदानगर से टीका प्रसाद सेमवाल , राजकीय इंटर कॉलेज बैरागना से शारीरिक शिक्षा प्रभारी गोपाल बिष्ट, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय खेता से बलबीर बधाणी, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रभारी प्रधानाचार्य अनीशा थपलियाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुडम स्टेट थराली से पूनम दानू एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोपता नारायणबगड़ से नरेन्द्र भंडारी का चयन किया गया है।

त्रैमासिक समीक्षा बैठक में परख कार्यक्रम में प्रदेश में प्रथम आने पर नारायणबगड़ विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी अनीनाथ और प्रदेश में द्वितीय आने पर जोशीमठ विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती को सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद समग्र शिक्षा समन्वयक, प्रभारी विकासखंड संसाधन समन्वयक, न्याय पंचायत संसाधन समन्वयक और कंप्यूटर ऑपरेटर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया l

अगले त्रैमासिक बैठक में दूसरे तिमाही के लिए उत्कृष्ट शिक्षकों की घोषणा की जाएगीl सम्मान सामारोह के अयोजन की घोषणा पृथक से की जाएगी l

समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्रदीप चंद्र नौटियाल, रविंद्र सिंह बर्त्वाल, डॉक्टर गजपाल राज, सुबोध डिमरी, बचन जितेला ,नीतू सूद मृणाल जोशी, मनोज धपवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया l समीक्षा बैठक का संचालन सेवापूर्व विभाग के विभागाध्यक्ष लखपत सिंह बर्त्वाल द्वारा किया गया l

https://regionalreporter.in/gram-panchayat-raulank-is-still-deprived-of-transport-facility/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ywhKLz_p-3T_BBXG
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: