नदी के तेज बहाव के बीच दो बच्चियां बही, सर्च अभियान जारी

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

रायवाला में गीता कुटीर आश्रम के पास गंगा घाट पर तेज बहाव में बहे भाई को बचाने के लिए दो बहने गंगा में कूद गई। भाई को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दोनों बहनें गंगा में बह गईं। SDRF की टीम दोनों की खोजबीन में जुटी हैं।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 11ः30 बजे गीता कुटीर आश्रम के पास गंगा घाट पर हरियाणा से आई एक ही परिवार की बालिकाएं गंगा नदी में बह गई। ये तीनों भाई-बहन गंगा घाट पर नहाने गए थे, जहां छोटा भाई गंगा के तेज बहाव में बहने लगा, जिसे बहता देख दोनों बहनों ने गंगा में छलांग लगा दी। छोटे भाई को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया गया लेकिन दोनों बहनें लापता हो गईं।

सूचना पर चौकी हरिपुर कला व थाना रायवाला से पुलिस बल मौके पर पहुँचा तथा घटना के संबंध में SDRF की टीम को सूचित कर मौके पर बुलाया गया, मौके पर पुलिस तथा SDRF की टीम द्वारा नदी में बही दोनों बच्चीयों की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

बच्चियों का विवरण

1- साक्षी पुत्री अनिल निवासी गली न0 03, हरिपुरकलां, रायवाला, उम्र 15 वर्ष
2- वैष्णवी पुत्री अनिल निवासी गली न0 03, हरिपुरकलां, रायवाला, उम्र 13 वर्ष

https://regionalreporter.in/kejriwal-will-resign-from-the-post-of-cm/
https://youtu.be/h1rqdh3vksc?si=AgqxuMAPX3WbRX-x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: