स्टेट ब्यूरो
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो चुकी है। आप विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया किया। इसी हफ्ते आतिशी मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं। यह निर्णय अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक के बाद लिया गया, जिसमें मनीष सिसोदिया, राखी बिड़ला और राम निवास गोयल जैसे पार्टी के प्रमुख नेता शामिल हुए।
बता दें कि, दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले पार्टी कार्यालय में पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। उन्होंने कहा, ‘मेरा केस लंबा चलने वाला है। मैं दो दिन के बाद इस्तीफा दे दूंगा। अब जनता ही तय करेगी कि मुझे कुर्सी पर बैठना चाहिए या नहीं।
अरविंद केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और माना जा रहा है कि अपना इस्तीफा भी सौंप देंगे।
कौन हैं आतिशी?
आतिशी आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री हैं। आतिशी ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की और आम आदमी पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। आतिशी ने 2012 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान राजनीति में कदम रखा और आम आदमी पार्टी की नींव रखने वाले लोगों में शामिल रहीं। आतिशी ने साल 2015-2018 तक दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के सलाहकार के तौर पर काम किया और बाद में एक्टिव पॉलिटिक्स में उतरी। कालकाजी से विधायक आतिशी आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी यानी पीएसी की मेंबर भी हैं। वह साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उतरीं लेकिन बीजेपी के नेता गौतम गंभीर से हार का सामना करना पड़ा।