गौचर में 66 आरसीसी ने विश्वकर्मा जयंती को मनाया धूमधाम से

अरुण मिश्रा/गौचर

विश्वकर्मा जयंती नगर क्षेत्र गौचर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कार्य स्थल पर अस्त्र-शस्त्रों की पूजा अर्चना भी की गई।

मंगलवार 17 सितंबर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बुधवार 18 सितंबर को वास्तुकार विश्वकर्मा भगवान की जयंती पर पूजा पाठ कर संस्थाओं ने कार्य कुशलता का आशीर्वाद मांगते हुए कार्य कुशलता और समृद्धि की कामना की।

इस मौके पर 66 आईसीसी के कर्मचारियों ने मुख्य बाजार में झांकी निकालते हुए प्रसाद वितरण किया उसके बाद भटनगर अलकनंदा नदी तट पर मूर्ति का विसर्जन किया गया वह इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/badrinath-highway-landslide-zone-inspection/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=iS33zDl50R2PklOa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: