रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस की 15 वर्षीय छात्रा और उत्तराखंड की दीया चौधरी ने अपना ही रिकार्ड तोड दूसरा ITF (International Tennis Federation) जीतकर टेनिस कोर्ट में अपने खेल से सभी खेल प्रेमियों को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने अपने सभी मैचों में एक भी सेट गवाएं बिना खिताब जीता और अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
इस दौरान दीया चौधरी ने फाइनल मैच में रूस की लीला अख्मेतोवा को 5-7, 6-2, 6-1 से हराकर खिताब जीतकर अपने नाम किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, विक्रांत चौधरी, चारू चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै, कोच प्रीतम सिंह एवं स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने दीया चौधरी को बधाई एवं शुभकामनायें दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।