बापू और शास्त्री जी का देश के विकास में अहम योगदान- डॉ. रावत

मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाई राष्ट्रपिता एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती

राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं बेस चिकित्सालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म धूमधाम से मनाया गया। मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत एवं बेस चिकित्सालय में एमएस डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने झंडारोहण करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर किया गया।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी ‘बापू’ के कार्यों तथा विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई। जिससे आज हम स्वतंत्र जी रहे है व स्वतन्त्र होकर कहीं भी जा सकते है।

पूर्व पीएम शास्त्री जी ने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर भारतीय स्वाभिमान और संप्रभुता की रक्षा करने में अहम योगदान दिया। जिनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

इस मौके सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. बेअंत सिंह, डॉ. किंगसुग लाहौन, डॉ. निरजंन गुंजन, डॉ. विक्की बख्सी, डॉ. राजेन्द्र शर्मा , डॉ सुरेन्द्र सिंह, डा हरप्रीत सिंह, डॉ रिचा निरंजन, कैप्टन जीएस पटवाल सहित तमाम संकाय सदस्य, एमबीबीएस व पैरामेडिकल छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/try-to-follow-the-life-values-and-ideals-of-mahatma-gandhi/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=0pYVv8kAQjoeFq5r
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: