अल्मोड़ा में टू-व्हीलर टैक्सी सेवा को मिली मंजूरी

मंडलायुक्त दीपक रावत ने लिया बड़ा फैसला
27 नए मार्गों पर वाहन संचालन को हरी झंडी

अल्मोड़ा संभाग में यातायात व्यवस्था को सुधारने और सुगम बनाने के लिए शुक्रवार को सर्किट हाउस, काठगोदाम में आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त दीपक रावत ने की, जिसमें अल्मोड़ा सिटी में टू-व्हीलर टैक्सी सेवा, बसों में ई-टिकटिंग, और 27 नवनिर्मित मोटर मार्गों पर वाहनों के संचालन की अनुमति दी गई।

आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि अल्मोड़ा शहर का यातायात घनत्व लगातार बढ़ रहा है और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही कठिन है। इस स्थिति को देखते हुए व्यवसायिक टू-व्हीलर टैक्सियों के परमिट को मंजूरी दी गई है, जिससे यात्रियों की आवाजाही में सुविधा होगी। इसके लिए बैठक में विधिवत सिटी बस संचालन की अनुमति दी गई। सदस्यों ने सुझाव दिया की बस सेवा को धारानौला तक चलाया जाए जिसके संबंध में समिति को सर्वे कर अग्रिम बैठक में प्रस्ताव रखने को कहा।

आयुक्त ने कहा कि अल्मोड़ा संभाग में ई टिकटिंग व्यवस्था चालू होने से सुशासन बढ़ेगा, पारदर्शिता भी आएगी। वही, किसी कारणवश दुर्घटना होने पर उपभोक्ता को इंश्योरेंस का क्लेम भी मिल पाएगा। बैठक में अल्मोड़ा की 04, बागेश्वर की 04 और पिथौरागढ़ की 19 नवनिर्मित मार्गों को आरटीए से अनुमति मिली है। अब इन सभी मार्गों पर वाहनों का संचालन हो पाएगा।

आयुक्त ने कहा कि के एमओयू की बसों के प्रबंधन को लेकर काफी शिकायतें मिलती रहती है जिसमें यह मामला काफी संज्ञान में आया है कि कई चालक एक ही रूट पर चलते है जबकि सभी को रोस्टर के अनुसार समान अवसर मिलने चाहिए।

इसके लिए आयुक्त ने के एमओयू को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए और सभी बसों का रोस्टर बनाकर उसी अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए जिससे सभी को समान अवसर मिल सके। 

अल्मोड़ा संभाग की जागसूरा-भेटली मार्ग, चनाथल से पाखूडा ग्रामीण मोटर मार्ग, खैरनारानीखेत मोटर मार्ग, मंगचौरा मोटर मार्ग है। बागेश्वर में मुनार से गासी मोटर मार्ग, बनलेख होरोली धामीगांव किडई मोटरमार्ग, बागेश्वर कपकोट श्याम तेजम किरौली मोटरमार्ग, बागेश्वर कप कोर्ट शाम तेजम पनियाली मोटर मार्ग है।

पिथौरागढ़ में डाडाघारपापड़ी, चोनाल बुरासम बाड़ी डमडे, कालेश्वर झुलाघाट, बडारी कोटबोरा सहित अन्य मार्ग शामिल है। बैठक में सचिव अनीता चंद, सदस्य नवीन सिंह, चंदन बहुगुणा सहित अन्य मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/vibrant-village-adventure-trophy-rally-begins/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=Prdk62TgKqWqYgGa
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: