Meeting organized on the birthday of Netaji Subhash Chandra Bose नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर सभा का आयोजन

वक्ताओं ने कहाः उनके योगदान को भुलाना निंदनीय
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स एसोसिएशन की ओर से सुबह-सवेरे नेताजी सुभाष पार्क में नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण, विवि में नेताजी की पोती सुगाता बोस द्वारा उनके जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘नेताजी और भारत का स्वतंत्रता संग्राम’ का प्रदर्शन किया। देर सांय गोला पार्क में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में नेताजी के योगदान और विचारों को भुलाया जाना निंदनीय है।


अनिल स्वामी ने कहा कि उत्तराखंड से करीब 5600 सैनिक आजाद हिंद फौज में थे, जो कि बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में नेताजी के विचार बहुत प्रासंगिक हैं, जबकि उनके विचारों को भुलाया जा रहा है।


ट्रेड यूनियन नेता पीबी डोभाल ने कहा कि तमाम अखबारों में सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर उनसे जुड़ी खबरें होती थी, लेकिन आज सभी अखबारों में उनकी कोई खबर नहीं थी। उन्होंने नेताजी की मूर्ति के आसपास गंदगी पसरे होने पर नाराजगी जताई।


एसयूसीआई कम्युनिस्ट के राज्य संयोजक डा.मुकेश सेमवाल ने कहा कि नेताजी हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक थे, लेकिन आज हालात विपरीत दिखाई देते हैं। उनके सपनों का एक मुकम्मल जहां हम नहीं बना पाए, यह एक दुखद स्थिति है।
ऑल इंडिया डीएसओ की टीम के द्वारा आजाद हिंद फौज के तराने गाए गए। कदम-कदम बढ़ाए जा, सुभाष जी…सुभाष जी…, रानी झांसी रेजीमेंट का प्रसिद्ध तराना ‘हम भारत की बेटी हैं’ भी प्रस्तुत किया गया।


इस मौके पर प्रसिद्ध कवि नीरज नैथानी, ऑल इंडिया काउंसिल मेंबर रेशमा पंवार, पूर्व प्रधानाध्यापक सरोज रावत, राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल, पूर्व छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान, जिला कमेटी अध्यक्ष कुलदीप रमोला, हिमानी, अजय, राजदीप, अंजलि, नेहा, निशा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: