देहरादून सड़क हादसा: ट्रक और कार की टक्कर में छह लोगों की मौत

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार की रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और इनोवा कार की टक्कर इतनी जोरदार हुई की मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

विस्तार

जानकारी के अनुसार, देर रात ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच छात्रों के शव दून अस्पताल और एक का शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा।
दून हॉस्पिटल में कुल पांच शव पहुंचे। इनमें से दो महिलाएं और तीन पुरुष थे। तीन मृतकों के शवों को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जबकि बाकी को जगह नहीं होने पर इंद्रेश अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे।

मृतकों की शिनाख्त गुनीत, उम्र 19 वर्ष निवासी 10A साई लोक जीएमएस रोड देहरादून, कुणाल कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष, निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून, (मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश), नव्या गोयल उम्र 23 वर्ष, निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, अतुल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष, निवासी कालिदास रोड, कामाक्षी उम्र 20 वर्ष निवासी 55/1 20 कावली रोड देहरादून, और ऋषभ जैन उम्र 24 वर्ष निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है। घायल सिद्धेश अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के रूप में हुई है।

https://regionalreporter.in/gauchar-mela-suraksha-nirdesh/580
https://youtu.be/jkIQC6t9hr8?si=AbgBcctM1q0_LYAf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: