फरासू वाहन हादसा: एसडीआरएफ ने दम्पति का किया सफल रेस्क्यू

फरासू के पास आज सुबह 3 बजे के करीब एक वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

विस्तार

शनिवार सुबह 3 बजे के करीब वाहन में सवार 37 वर्षीय गजेन्द्र सिंह और उनकी 32 वर्षीय पत्नी श्वेता का वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। दोनों वाहन में फंस गए।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

एसडीआरएफ पोस्ट कालियासौड़ से अपर उप निरीक्षक महावीर चौहान और पोस्ट श्रीनगर से अपर उप निरीक्षक तेजपाल राणा के नेतृत्व में टीम ने रोप और स्ट्रेचर का इस्तेमाल करते हुए सफलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा।

रेस्क्यू ऑपरेशन में विवेकानंद, तेजपाल राणा, प्रीतम सिंह, विकास गुसाई, मनीष बुटोला, पीएम प्रवीण सिंह, इलेक्ट्रिशियन प्रीतम सिंह और उपनल चालक मनोज ने सक्रिय भूमिका निभाई।

https://regionalreporter.in/jawaharlal-nehrus-birth-anniversary-was-celebrated/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=z9tCo0ORvN6rOLcw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: