द मार्शल पब्लिक स्कूल बैंड प्रतियोंगिता में रहा अव्वल
परेड वर्ग में पॉलिटैक्निक श्रीनगर गढ़वाल रहा अव्वल
बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2024 के दूसरे दिन स्थानीय श्रीनगर गढ़वाल की स्कूलों का दिन रहा। जिसमें समस्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक परेड झांकियां, बैड प्रतियोगिता संस्कृत समकालीन और परंपरागत विषयक पर सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल दिखाये।
शुक्रवार 15 नवंबर की सुबह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काबीना मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं अति विशिष्ट अतिथि सुभाष चंद्र नेगी डीआईजी एसएसबी श्रीनगर ने शहर के प्रसिद्ध गोला पार्क में इसका शुभांरभ किया।

श्रीनगर के गोला पार्क पर आयोजित परेड प्रतियोगिता में एनसीसी वर्ग में राजकीय पॉलीटैक्निक श्रीनगर के छात्र प्रथम रहे, जबकि गढ़वाल विवि द्वितीय,आईटीआई तृतीय रहा।
एनएसएस सीनियर वर्ग में बालिका इंटर कॉलेज कान्वेंट स्कूल प्रथम, रेनबो द्वितीय एवं शैमफोर्ड तृतीय रहा। जूनियर वर्ग में मार्शल स्कूल प्रथम, आरसी मैमोरियल द्वितीय, बालिका इंटर कॉलेज तृतीय रहा।
प्राथमिक वर्ग में शारदा एकेडमी प्रथम, सस्वती शिशु मंदिर द्वितीय तथा गुरूकुल स्कूल तृतीय रहा। बैंड प्रतियोगिता में मार्शल स्कूल प्रथम, कान्वेंट द्वितीय तथा होली एंजल तृतीय रहा। झांकी प्रतियोगिता में प्रथम मार्शल स्कूल, द्वितीय कान्वेंट, शैमफोर्ड स्कूल तृतीय रहा। उभरती प्रतिभाग में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्कूल रहा।

विजेता टीमों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र पढ़ने वाले सभी छात्र बधाई के पात्र है, जिन्होंने बैकुंठ मेले पर बेहतर प्रस्तुति देकर सबका मनमोहा।
इस मौके पर एसडीएम नुपूर वर्मा ने सभी टीम लीडर एवं आयोजन मंडल में शामिल सभी शिक्षक-कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा, बीईओ अश्वनी रावत, लता तिवाड़ी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण, डॉ. दीपा रावत, वासुदेव कंडारी, जितेन्द्र रावत, विपेन्द्र बिष्ट, बबीता थपलियाल सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Leave a Reply