उत्तराखंड कैडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ ने देहरादून पुलिस मुख्यालय में अपनी ज्वाइनिंग कर ली। उन्होंने प्रदेश के डीजीपी के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है।
विस्तार
1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने उत्तराखंड के स्थायी पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया हैं। उनकी नियुक्ति को लेकर शासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
उनके द्वारा एसएसबी से समय से पूर्व प्रतिनियुक्ति छोड़कर अपने मूल कैडर में वापस आने के अनुरोध के बाद से ही उनके डीजीपी बनने को लेकर कयास लगाए जा रहें थे।आज उन्होंने पुलिस मुख्यालय में प्रदेश के 13वें डीजीपी के रूप में पद ग्रहण कर लिया हैं।
कहा जा रहा हैं कि आईपीएस दीपम सेठ के डीजीपी बनने के बाद कार्यवाहक डीजीपी का पद संभाल रहें आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को शासन में अहम जिम्मेदारी मिल सकती हैं।
दीपम सेठ सशस्त्र सीमा बल में ADG Establishment के रूप में केंद्र में कार्यरत थे, इससे पहले पुलिस महानिदेशक पद के लिए न्यूनतम 30 साल की सेवा अनिवार्य थी। डीजीपी नियुक्तियों के लिए UPSC के नए नियमों के तहत, 25 साल की सेवा वाला आई पी एस अधिकारी इस पद के लिए पात्र है।
संभाल चुके हैं कई महत्वपूर्ण पद
दीपम सेठ मूलतः यूपी के रहने वाले है और उनकी प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में हुई है। वे उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के कप्तान और राज्यपाल के ए डी सी भी रह चुके है। केंद्र की प्रतिनियुक्ति में श्री सेठ, आइटीबीपी में लद्दाख और सीमा सशस्त्र बल दिल्ली मुख्यालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
दीपम सेठ ने एसएसपी नैनीताल के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई और इसके बाद अपर सचिव गृह, आइजी पीएसी, आइजी लॉ एंड ऑर्डर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया।
अपने करियर के दौरान उन्होंने पुलिस विभाग में कई सुधार किए और प्रशासनिक कार्यों में अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल किया। इन पदों पर रहते हुए उन्होंने राज्य के सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई पहल कीं।
जनवरी में होनी है पदोन्नति
वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ वर्तमान में एडीजी पद पर तैनात हैं। वह जनवरी में पदोन्नत होकर डीजी बन जाएंगे। वरिष्ठता के हिसाब से अब उनसे ऊपर कोई नहीं है। ऐसे में उन्हें राज्य का नया डीजीपी बनाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई है।
पिछले साल पूर्व डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने से पहले से नए डीजीपी के चयन को जोड़तोड़ होने लगी थी। इधर, अब दीपम के लौटने के बाद उन्हें डीजीपी बनाए जाने की प्रबल संभावनाएं लोग जता रहे हैं।