रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पति ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या

उत्तराखंड के हरिद्वार में दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद व्यक्ति ने खुद भी आत्महत्या कर ली।

विस्तार

हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में पति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पत्नी पर बेसबॉल से वार करने के बाद सास के सिर में पिस्तौल से गोली मारकर फिर खुद को गोली से उड़ा लिया।

पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। मौके से एक पिस्तौल, खोखे, बेसबॉल बैट बरामद हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि, गली नंबर आठ टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक घर के अंदर गोलियां चली हैं और गेट अंदर से बंद है।

सूचना मिलने पर रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अंदर से बंद दरवाजे को तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो कमरे में तीन शव खून से लथपथ पड़े थे।

पास में पिस्तौल, खोखे, बेसबॉल बैट पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र मेहरा भी मौके पर पहुंचे।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि, मृतकों की शिनाख्त 60 वर्षीय राजीव अरोड़ा पुत्र स्व. संसार सिंह और 55 वर्षीय सुनीता पत्नी राजीव अरोड़ा निवासी सिद्धार्थ एन्क्लेव महारानी बाग आश्रम दिल्ली मूल पता आर्यनगर ज्वालापुर, 78 वर्षीय शंकुतला पत्नी स्व. जगदीश चंद्र निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर के रूप में हुई।

पूछताछ में पता चला कि, पहले राजीव ने पत्नी सुनीता की बेसबॉल बैट से वार किया, फिर सास शकुंतला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद के भी सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

https://regionalreporter.in/a-person-who-fell-into-a-deep-ditch-in-ghimtoli-was-successfully-rescued/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=BzA-drEQwgowCBVV

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: