लंबे समय से चरस तस्करी में लिप्त आरोपी यूनुस और उसकी सहयोगी महिला को उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने दो किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
विस्तार
मूल रूप से चमोली की रहने वाली युवती जो कि युनूस के साथ मिलकर लंबे समय से चरस तस्करी कर रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि, उनकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम कोबीते समय से जानकारी मिल रही थी कि देहरादून क्षेत्र में काफी मात्रा में ड्रग की सप्लाई धामपुर उत्तरप्रदेश के तस्करों द्वारा की जा रही है।
जिस पर मेन्यूवली काम करते हुए ड्रग डीलर को चिन्हित किया गया एवं उसकी निगरानी एवं गिरफ्तारी के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम द्वारा अपना जाल बिछाया गया। जिसके फलस्वरूप 28 नवम्बर को 11 बजे करीब सेलाकुई रामपुर पुल से तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि वह पकड़ी गई चरस को पुरोला उत्तरकाशी से महिला की आड़ में कई बार ला चुके है। ड्रग तस्कर अपने साथ महिला को पुलिस चेकिंग से बचने के लिए हमेशा साथ रखकर ड्रग की सप्लाई करता था। अभियुक्त द्वारा बतायी गई जानकारी के अनुसार स्थानीय पैडलरों के खिलाफ एएनटीएफ टीम द्वारा शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।
पकड़े गए आरोपी में यूनुस पुत्र इद्दू पता सलाराबाद थाना धामपुर जिला उत्तर प्रदेश हाल निवासी शहजाद का मकान शास्त्री नगर खाल बसंत विहार देहरादून और माहेश्वरी उर्फ मेघा पुत्री वीरेंद्र लाल निवासी झूला बगड़ नंदप्रयाग जनपद चमोली हाल निवासी गोदावरी का मकान निकट गैस एजेंसी गोविंदगढ़ देहरादून की रहने वाली है।
Leave a Reply