दिल्ली के बुराड़ी में स्थित कौशिक एंक्लेव में एक निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत के गिरने से हड़कंप मचा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में एक मासूम बच्ची की दुखद मौत हो गई है।
बच्ची की पहचान 7 साल की राधिका के रूप में हुई है। बता दें कि सोमवार, 27 जनवरी को धराशायी हुई इस इमारत के मलबे में कई लोग दब गए थे। हादसे में कुल 13 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को बुराड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2025/01/AA1xYnoy.png)
मामले की तहकीकात जारी
हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे, और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सोमवार यानी 27 जनवरी की शाम 7 बजे हुई।
अधिकारियों ने बताया कि यहां मजदूर रह रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके की बिजली काट दी गई थी। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ द्वारा मशीनें भी मंगवाई गई थीं।
प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से शुरू किया था और बिल्डिंग में दबे लोगों को बाहर निकाल लिया। घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी।