रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

CM धामी ने जन्मदिवस पर प्रदेशवासियों को दिया तोहफा, बिजली बिल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

Test ad
TEST ad

उत्तराखंड में सीएम धामी की सरकार ने मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर राज्य के सभी लोगों को तोहफा दिया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य में प्रतिमाह 100 यूनिट तक विद्युत खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की।

वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए यह मानक 200 यूनिट तक रहेगा। यह सुविधा 01 किलोवाट तक विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी। इस योजना का लाभ लगभग 11 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा।इसकी जानकारी ऊर्जा विभाग की सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने जन्म दिवस के अवसर पर मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को अनेक सौगातें दी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पिटकुल की ए.डी.बी. वित्त पोषित 05 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 220 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन सेलाकुई एवं संबंधित लाइन के निर्माण कार्य, 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन आराघर और संबंधित लाइन के निर्माण कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन लोहाघाट और संबंधित लाइन के निर्माण कार्य, 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन धौलाखेड़ा और संबंधित लाइन के निर्माण कार्य समेत 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन खटीमा द्वितीय और संबंधित लाइन के निर्माण कार्य जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यूपीसीएल की परियोजनाओं गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में केन्द्र पोषित आर.डी.एस.एस योजना के अन्तर्गत 16 लाख स्मार्ट मीटरों के स्थापना के कार्य और देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की विद्युत लाइनों को भूमिगत किये जाने वाले कार्यों का भी शुभारंभ किया। इसमें करीब 977 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत निर्मित लक्ष्मी आवास योजना शिकारपुर, रुड़की , हरिद्वार के भवनों के 101 लाभार्थियों को कब्जा पत्र और चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के सतत विकास के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है।

https://regionalreporter.in/world-ozone-day/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=_K04BA5m6LnKO9gh
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: