रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय भगवती मेमोरिययल पब्लिक स्कूल में मंगलवार, 29 जुलाई को छात्र-छात्राओं के विभिन्न सदनों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं गणित के अनेक वर्किंग व नान वर्किंग माडल एवं पोस्टरों का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियरिंग विभाग हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल के प्रो.वरुण बर्थवाल ने शिरकत की तथा प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं को अपने प्रोजेक्ट के सैद्धांतिक व व्यावहारिक पक्ष के साथ प्रस्तुतीकरण व आज के कृत्रिम बौद्धिकता के युग में अध्यन के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान को मजबूत करने हेतु प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. डी. एस. नेगी उपस्थित होकर माडलों व पोस्टरों का गहनता से अवलोकन कर बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए पूर्ण सजगता के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो. एस. एस. रावत ने अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं को बैज्ञानिक चेतना के साथ पढ़ने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

प्रधानाचार्या प्रभा बहुगुणा ने सभी अतिथियों का अभिनन्दन व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, विद्यार्थियों के विकास हेतु प्रतियोगिताओं को होना आवश्यक है इससे विद्यार्थियों में रचनात्मकता, उत्साह, आत्मविश्वास व ज्ञान में वृद्धि होती है। उन्होंने छात्रों को अनेकानेक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को कहा। कार्यक्रम के सफल संयोजन हेतु सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक बृजेश भट्ट, डॉ. हरीश भट्ट , रो. खिलेन्द्र चौधरी, डॉ.अरुण कुकसाल,डॉ.योगेन्द्र कांडपाल, डॉ.जी. एस. दानू तथा साइंस एंड आर्ट क्लब गढ़वाल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष शशांक नौटियाल, तनुजा व अभिभावकों द्वारा प्रदर्शिनी का अवलोकन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक उमेश शुक्ला द्वारा किया गया।

https://regionalreporter.in/india-successfully-test-fired-pralay-missile/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ffqGTZz0sxxwk9ZB
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: