मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल शुरू, नगर निगम में बनी ठोस कार्ययोजना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बैकुंठ चतुर्दशी मेले के शुभारंभ अवसर पर श्रीनगर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की ऐतिहासिक घोषणा के बाद अब इस दिशा में ठोस पहल शुरू हो गई है।
इसी क्रम में नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें श्रीनगर को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं पर्यावरण अनुकूल शहर बनाने को लेकर विस्तृत मंथन किया गया।
बैठक में नगर निगम क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी, विद्यालयों के प्रतिनिधि, निगम के सम्मानित पार्षद, बेस चिकित्सालय श्रीकोट के एमएस, उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के सीएमएस, व्यापार सभा श्रीनगर एवं श्रीकोट के अध्यक्षों को सोलर सिटी की कार्ययोजना से अवगत कराया गया।
अधिकारियों ने चरणबद्ध तरीके से सोलर तकनीक को लागू करने को लेकर अपने सुझाव साझा किए। इस दौरान रामा ग्लोबल लाइटिंग के तकनीकी विशेषज्ञ श्री लावण्य सिंघल ने सोलर स्ट्रीट लाइट, सरकारी भवनों पर सोलर पैनल, विद्यालयों एवं अस्पतालों में सौर ऊर्जा के उपयोग से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा के व्यापक उपयोग से न केवल बिजली खर्च में कमी आएगी, बल्कि कार्बन उत्सर्जन घटने से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में नगर आयुक्त नुपुर वर्मा, तहसीलदार दीपक भंडारी, खंड शिक्षा अधिकारी खिर्शू अश्वनी रावत, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, निगम के पार्षद, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक, व्यापार सभा श्रीनगर के अध्यक्ष दिनेश असवाल तथा व्यापार सभा श्रीकोट के अध्यक्ष नरेश नौटियाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल की महापौर श्रीमती आरती भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच के अनुरूप श्रीनगर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करना नगर निगम की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि सोलर सिटी बनने से श्रीनगर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा, साथ ही पर्यावरण संरक्षण, आर्थिक बचत और स्वच्छ भविष्य की दिशा में भी एक नई पहचान स्थापित करेगा।
महापौर ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी विभागों और नागरिकों के सहयोग से यह लक्ष्य जल्द ही साकार होगा और आने वाले समय में श्रीनगर प्रदेश के अग्रणी सोलर शहरों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा।
















Leave a Reply