हरिद्वार: गाजीवाली गांव में मकान में हुआ जबरदस्त धमाका

एक ही परिवार के पांच लोग घायल

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित गाजीवाली गांव में बुधवार 09 अप्रैल सुबह एक मकान में जोरदार विस्फोट से हड़कंप मच गया।

इस विस्फोट में एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाका इतना तीव्र था कि मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आस-पास के लोग दहशत में आ गए।

यह घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है, जब दिनेश नामक व्यक्ति के घर में अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। उस समय परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर मौजूद थे। विस्फोट के बाद चारों ओर धुआं फैल गया और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे।

घायलों में दिनेश की पत्नी पिंकी (40 वर्ष), उनकी बेटियां खुशी (18), सृष्टि (16), आकांक्षा (12) और बेटा शौर्य (9) शामिल हैं।

सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सजनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

धमाके का कारण

धमाके के बाद पहले यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि यह एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हो सकता है, लेकिन जांच में पाया गया कि गैस सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित है। इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच शुरू की है।

फिलहाल, विस्फोट के वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने क्षेत्र को सील कर दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस, एसपी सिटी पंकज गैरोला, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विस्फोट का कारण घरेलू नहीं लग रहा है और तकनीकी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आसपास के मकानों की भी जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस की जांच में सहयोग करें।

https://regionalreporter.in/president-draupadi-murmu-honoured-with-city-key-of-honour/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=n4QGe0RsJ3RoMyRZ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: