रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

केदारनाथ हाईवे के पास गबनीगांव में भीषण आग

जनरल स्टोर और होटल जलकर खाक

देर रात लगी आग में दो वाहन भी जले, करोड़ों के नुकसान का अनुमान

केदारनाथ हाईवे से सटे चंद्रापुरी क्षेत्र के गबनीगांव में रविवार देर रात एक जनरल स्टोर और होटल में भीषण आग लग गई।

घटना चंद्रापुरी से लगभग 3–4 किलोमीटर दूर हुई। आग की सूचना रात करीब 1:30 बजे जिला नियंत्रण कक्ष को मिली।

सूचना मिलते ही फायर सर्विस रुद्रप्रयाग और थाना अगस्त्यमुनि की टीमें तुरंत मौके के लिए रवाना हुईं।

आग ने पूरी इमारत को लिया चपेट में

मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि आग जनरल स्टोर और होटल को पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुकी थी।

आग इतनी तेज थी कि दुकान के बाहर खड़े दो वाहन भी जल गए।

आसपास रिहायशी क्षेत्र होने के कारण हालात बेहद संवेदनशील हो गए थे।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस अग्निकांड में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

दमकल, पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

अग्निशमन विभाग के जवानों ने स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल राहत कार्य शुरू किया।

कड़ी मशक्कत के बाद आग को आसपास के रिहायशी इलाकों में फैलने से रोक लिया गया।

आग बुझाने में रिन्यू जल ऊर्जा कुंड के कर्मचारियों का भी विशेष सहयोग रहा।

उन्होंने निजी वाहनों से लगातार पानी की आपूर्ति कर दमकल कर्मियों की मदद की।

शॉर्ट सर्किट की आशंका, जनहानि नहीं

प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों की जांच जारी है।

राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

दुकान, होटल और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।

राजस्व विभाग और पुलिस द्वारा नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है।

प्रशासन की अपील: विद्युत सुरक्षा में न करें लापरवाही

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

उन्होंने कहा कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

फायर सर्विस रुद्रप्रयाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि दुकानों

और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में विद्युत सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करें।

समय-समय पर वायरिंग की जांच कराएं और शॉर्ट सर्किट से बचाव के उपकरण जरूर लगाएं।

https://regionalreporter.in/nanda-devi-raj-jat-2026-has-been-postponed/
https://youtu.be/361UT2IyxSo?si=-v3OuigpCJkFXRrJ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: