4 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगा विशेष अभियान
जनपद पौड़ी में खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए पशुपालन विभाग द्वारा वृहद टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है। यह विशेष अभियान 4 अक्टूबर से 17 नवंबर 2025 तक चलेगा।
इस दौरान विभाग द्वारा गठित 66 दल गांव-गांव जाकर पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण करेंगे। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले पशुधन की सुरक्षा और पशुपालकों की आय में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए यह पहल बेहद अहम है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत बड़े पशुधन (गाय, भैंस, बैल) को लगभग 1 लाख 60 हजार तथा छोटे पशुधन (भेड़, बकरी आदि) को लगभग 1 लाख 35 हजार टीके लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि 45 दिन का यह अभियान न केवल पशुओं की सेहत की दृष्टि से आवश्यक है, बल्कि पूरे प्रदेश को खुरपका-मुंहपका मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं का समय पर टीकाकरण कराएं और इस अभियान में सक्रिय सहयोग दें।
इस अवसर पर डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नंदन, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एकता बिष्ट, डॉ. सीमांत नौटियाल, पशुधन प्रसार अधिकारी विवेक कुमार, परीक्षित काला, पायल सैनी, धीरज पंवार, कविता नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply