डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती उत्तराखंड रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस उत्तराखंड के लोहाघाट से देहरादून की ओर आ रही थी। बस में चालक समेत करीब 15 यात्री सवार थे। सुबह करीब 4 बजे लालतप्पड़ के पास चलते समय बस में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पूर्व उप ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट रामचंद्र ने बताया कि आग लगते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई, लेकिन चालक की सूझबूझ और यात्रियों की तत्परता से सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दिसंबर 2025 में देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में सेंट ज्यूड चौक के पास एक निजी बस में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी। उस दौरान बस में तमिलनाडु के करीब 40 छात्र सवार थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
फिलहाल, डोईवाला की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
















Leave a Reply