वाहन में सवार चालक और सहयात्री की मौके पर ही मौत
A painful
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
पौड़ी जिले के विकासखंड पाबौ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रात करीब 8 बजे एक मैक्स वाहन सड़क से 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन थलीसैंण से चिपलघाट आ रहा था कि तभी मैक्स वाहन चिपलघाट क्षेत्र से 500 मीटर पहले सड़क से नीचे खाई में जा गिरा, जिससे मैक्स वाहन में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पाबौ पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित किया गया।

















बदरीनाथ हाइवे पर बड़ा हादसा, डम्पर-स्कूटी टक्कर में महिला की मौत Major accident on Badrinath Highway, woman dies in dumper-scooty collision - रीजन
[…] पति गंभीर घायल रीजनल रिपोर्टर ब्यूरोबदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से लगभग 10 किमी. दूर खांकरा में सम्राट होटल के निकट एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें एक डम्पर ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। https://regionalreporter.in/a-painful-road-accident-in-pauri-garhwal/ […]