बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन
श्रीनगर सोलर सिटी: श्रीनगर के ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल तरीक़े से किया।
उन्हें इस मेले के उद्घाटन के लिए स्वयं उपस्थित होना था लेकिन विधानसभा के विशेष सत्र के
चलते उन्होंने मेले को ऑनलाइन संबोधित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, शिक्षा, पेयजल कनेक्टिविटी के साथ -साथ इंफ्रास्ट्रक्चर
को मजबूत किया जा रहा है।
सीएम धामी बीते पांच वर्षों में किए गए कार्यों को ही आज अपने सम्बोधन में गिना पाए।
उन्होंने कहा कि श्रीनगर सोलर सिटी के रूप में विकसित होती
लेकिन इस पर किसी भी प्रकार की ठोस घोषणा नहीं की गई।
श्रीनगर के लिए ये गिनाई उपलब्धियां
1 – रोडवेज बस अड्डा एवं पार्किंग (लागत 4 करोड़ 88 लाख)।
2 – गंगा संस्कृति केंद्र।
3 – नगर पालिका को नगर। निगम बना कर विभिन्न पार्कों, चौराहों और विभिन्न मार्गों के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण।
4- 37 करोड़ की अधिक लागत से मढ़ी चौरास में पेयजल योजना।
5 – सीवरेज परियोजना पर काम।
6 – कलेक्ट्रेट भवन को हेरिटेज भवन में बदलना।
7 -धारी देवी पैदल मार्ग पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण।
सोलर सिटी पर बनी संशय की स्थिति
श्रीनगर के लोगों में लंबे समय से सोलर सिटी को लेकर अपेक्षा बनी हुई है,
लेकिन इस बार भी कोई ठोस नीति या समयसीमा सामने नहीं आई।
कार्यक्रम के बाद यही चर्चा रही कि सोलर सिटी की घोषणा अब भी कागजों से आगे नहीं बढ़ी है।

















Leave a Reply