बंद सड़क ने छीन ली महिला की जान

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में सड़कों पर मलवा आने से वे बार-बार बंद हो रही है। ऐसे ही पिथौरागढ़ जिले के बांस-खतीगांव में भारी बारिश के चलते सड़के बंद हो गई, जिससे लोगों की आवाजाही पूर्णतः बंद हो गई। गांव में सड़क बंद होने की वजह से बीमार युवती को समय से अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका जिससे की उसकी मौत हो गई।

विस्तार
पिथौरागढ़ जिले की बांस-खतीगांव सड़क बंद होने से एक बीमार युवती को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। क्षेत्रवासियों का कहना है कि एक सप्ताह से सड़क बंद है लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से उसे खोलने के लिए कोई कार्यवाही नहीं हुई। युवती की मौत के बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की सूचना पर एडीएम ने पीडब्लूडी अधिकारियों के साथ बंद सड़क का निरीक्षण कर शीघ्र सड़क खोतने के निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ जिले की बांस-खतीगांव सड़क एक सप्ताह पहले चट्टान दरकने से बंद हो गई थी। मंगलवार, 16 जुलाई की रात गंगा (30 वर्ष) पुत्री हरक सिंह निवासी तल्लीसार को पेट में बहुत तेज दर्द हुआ। ऐसी हालत में उसे जल्द से जल्द उपचार की जरुरत थी लेकिन सड़क बंद होने के कारण ग्रामीण उसे अस्पताल नहीं ते जा सके। उपचार न मिलने से गंगा ने घर पर ही दम तोड़ दिया।

17 जुलाई, बुधवार सुबह क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबन सिंह ने इस मामले की जानकारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा को दी। उन्होंने मामले की सारी जानकारी डीएम रीना जोशी को दी। इसके बाद डीएम के निर्देश पर एडीएम शिवकुमार बरनवाल लोक निर्माण विभाग के ईई के साथ बंद सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने ईई को शीघ्र सड़क खोलने के निर्देश दिए।

https://regionalreporter.in/road-accident-on-chopra-dungri-road/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=-9oaHmjzBlMykAgg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: