रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अल्मोड़ा जा रहा गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

हल्द्वानी से अल्मोड़ा के दन्या जा रहा गैस सिलेंडरों से लोडेड ट्रक भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में करतियागाड़ पुल के पास सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक वाहन के भीतर फंस गया, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया है।

Test ad
TEST ad

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह सुयालबाड़ी व खीनापानी के बीच करतियागाड़ पुल पर एक गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक संख्या UK04CB3124 अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया।

हादसे में चालक वाहन के भीतर ही फंस गया। तभी वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने उसका रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया।

मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में ट्रक चालक दीपक भट्ट पुत्र कृष्णानंदन भट्ट निवासी अमोड़ी, चंपावत ने बताया कि अचानक पुल पर पहुंचने पर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।

गनीमत रही कि, जब यह ट्रक पलटा तब कोई अन्य वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था। गैस के सिलेंडरों के गिरने से विस्फोट जैसी स्थिति भी नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया।

https://regionalreporter.in/work-on-mining-lease-stopped-till-further-orders/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=U-k2BD4vAGgjrgjZ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: