महिला की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश
नैनीताल जिले के धारी विकासखंड अंतर्गत धनाचूली (खुटियाखाल क्षेत्र) में रविवार दोपहर तेंदुए के
हमले से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
तेंदुए के हमले में गई गंगा देवी की जान
मृतका की पहचान गंगा देवी, पत्नी जीवन चंद्र के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, गंगा देवी पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है।
वन विभाग पर लापरवाही के आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुआ काफी समय से लगातार दिखाई दे रहा था,
इसकी जानकारी कई बार वन विभाग को दी गई, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
लोगों का आरोप है कि यदि समय रहते तेंदुए को पकड़ने या गश्त बढ़ाने जैसे कदम उठाए जाते, तो इस हादसे को रोका जा सकता था।
प्रशासन और वन विभाग मौके के लिए रवाना
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
वहीं अंशुल भट्ट, धारी के उपजिलाधिकारी ने महिला की तेंदुए के हमले में मौत की पुष्टि करते हुए
बताया कि प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने, प्रभावित क्षेत्र में पिंजरे लगाने,
नियमित गश्त शुरू करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
फिलहाल गांव में भय का माहौल बना हुआ है और लोग दिन ढलने के बाद घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।

















Leave a Reply