रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

जंगल में घास काटने गई महिला पर भालू का हमला

गहरी खाई में गिरने से मौत

उत्तरकाशी जनपद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है।

रविवार शाम भटवाड़ी तहसील के ग्राम औंगी में घास और चारा पत्ती जुटाने गई

एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की शिनाख्त 36 वर्षीय बिनीता राणा,

पत्नी सत्येन्द्र सिंह राणा, निवासी ग्राम औंगी के रूप में हुई है।

बिनीता अपने गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास काट रही थीं,

तभी अचानक झाड़ियों से एक भालू निकल आया और उस पर हमला कर दिया।

इस दौरान अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया।

हमले से भयभीत होकर महिला पहाड़ी की ओर भागी,

लेकिन इस दौरान वह फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी।

महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतका का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।

ग्रामीणों के अनुसार, औंगी क्षेत्र में पिछले कुछ समय से भालू के देखे जाने की घटनाएं बढ़ी हैं,

जिससे लोगों में डर का माहौल है।

लोगों ने वन विभाग से रात में गश्त बढ़ाने, जाल या कैमरा ट्रैप लगाने और सुरक्षा इंतज़ाम कड़े करने की मांग की है।

https://regionalreporter.in/international-workshop-on-continues-at-garhwal-university/
https://youtu.be/OS2cl7ChTco?si=QmNrd2AYeIX9mXfQ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: