रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड के टिहरी जिले में शुक्रवार, 30 अगस्त को बड़ा मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े टिहरी नगर पालिका और डीडी मोटर्स के पास खुलेआम फायरिंग की गई है। नई टिहरी में फायरिंग कर दहशत फैलाने का ये पहला मामला है। फायरिंग की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है।
युवक ने हवा में फायर झोंका और बाहर आकर बैग उठाया और भागने लगा। शोरूम कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
नई टिहरी के बौराड़ी में हवाई फायर की घटना से हड़कंप मच गया। फायरिंग की ये वारदात शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक युवक मोटर साइकिल शोरूम के बाहर पहुंचा और बैग से पिस्टल निकाली। इसके बाद वह शोरूम में घुसा गया।
वहां उसने हवा में फायर झोंका और बाहर आकर बैग उठाया और भागने लगा। शोरूम कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजस्थान का बताया जा रहा है। आरोपी ने जिस युवक पर फायरिंग करने का प्रयास किया, वो हीरो के शोरूम में सेल्समैन का काम करता है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी।