रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

चैस प्रतियोगिता में रेनबो पब्लिक स्कूल के आदर्श रहे प्रथम

चैस दिवस पर विद्यालय द्वारा प्रतियोगिता हुई आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय चैस दिवस के अवसर पर रेनबो पब्लिक स्कूल की ओर से विद्यार्थियों की मानसिक अभियोग्यता की अभिवृद्धि के लिए चैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा नौ के विद्यार्थी आदर्श प्रथम स्थान पर रहे।

प्रधानाचार्य डा.रेखा उनियाल ने किया प्रेरित

इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य डा.रेखा उनियाल ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि चैस जैसे मानसिक खेलों के में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने खासी रुचि दिखाई है और बेहतर प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को शारीरिक क्रियात्मक खेलों में भी अधिकाधिक प्रतिभाग करना है। कहा कि खेल व्यक्ति को स्वस्थ चित्त रखते हैं, जिससे उनकी अधिकतम ऊर्जा बनी रहती है। विद्यार्थियों को खेल के प्रति प्रेरित करने के लिए उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।

नैतिक और स्तुति ने पाया दूसरा स्थान

रेनबो पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित चैस प्रतियोगिता में कक्षा नवीं के विद्यार्थी आदर्श ने प्रथम स्थान पाया, तो इसी कक्षा के नैतिक और स्तुति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि ‍कार्तिक और शौर्य तीसरे स्थान पर रहे।

https://regionalreporter.in/till-26th-july-rainbow-college-of-vocational-studies-bilkedar-portal-open/
https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=6Vh_v2P0iTpE6AYd
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: