रात्रि नौ बजे गोपनीय अनुभाग में दिखाई दिए अज्ञात लोग
इन अज्ञात लोगों में दो युवा भी शामिल
8 जून से होनी हैं पीजी एंट्रेंस की परीक्षाएं
विवि ने कहा- गोपनीय अनुभाग के टेंडर स्वामी का था परिवार
छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने लगाए संजीदा आरोप
गंगा असनोड़ा
देश भर में नीट तथा यूजीसी नेट (सीएसआईआर) परीक्षाओं के पेपर लीक पर एनटीए की कार्यशैली को लेकर मची हाय-तौबा के बाद अब गढ़वाल विवि का परीक्षा विभाग भी संदेह के घेरे में आ रहा है। छह जून 2024 की रात्रि नौ बजे केंद्रीय विवि परिसर में आंदोलनरत छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने बिना गेट एंट्री पास के चार लोगों के विवि गोपनीय अनुभाग में घुसने की घटना पर तल्ख आरोप लगाए हैं।
छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल विवि प्रशासनिक भवन के प्रांगण में गढ़वाल विवि पर पीएचडी, बीएड तथा एआर परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाते हुए बीते छह दिनों से रात-दिन के धरने पर हैं। इसी बीच, छह जून की रात्रि नौ बजे छात्र संघ अध्यक्ष ने विवि के गोपनीय अनुभाग ‘परीक्षा’ में दो वाहनों के साथ कुछ लोगों को जाते हुए देखा। इस पर वे वहां पहुंचे और उन्होंने जानना चाहा कि वे लोग वहां क्या कर रहे हैं। इस बातचीत का उन्होंने वीडियो भी बनाया है। दो अधेड़ उम्र तथा दो युवाओं से जब उन्होंने पूछा कि वे कौन हैं और क्यों आए हैं, तो वे वहां से अपने वाहन में बैठकर भाग निकले। इस तरह निरूत्तर होकर उन अज्ञात लोगों के जाने तथा बिना किसी गेट एंट्री पास या परमिशन के गोपनीय अनुभाग में दाखिल होने पर उन्होंने सख्त ऐतराज जताया है।
इस मसले पर विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो.जेएस चौहान का बयान भी संतोषजनक नहीं है। उनका कहना है कि गोपनीय अनुभाग में शनिवार रात्रि दाखिल हुआ व्यक्ति गोपनीय विभाग से जुड़े एक कार्य का टेंडरधारक है, जो विवि गोपनीय अनुभाग से जुड़ी सामग्री पहुंचाने विवि आए थे। शनिवार )षिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो जाने से उन्हें टिहरी होकर श्रीनगर पहुंचना पड़ा, जिसमें देर हो गई। इसीलिए वे सपरिवार गोपनीय अनुभाग में सहायक कुलसचिव अरविंद कुमार के पास पहुंचे, जिनके सुपुर्द उन्हें सामग्री करनी थी।
सवाल यह है कि छात्र संघ अध्यक्ष के पूछने पर कि वे लोग वहां क्यों आए हैं, टेंडर धारक व्यक्ति कोई जवाब नहीं दे पाया, लेकिन उनके साथ शामिल एक युवती बार-बार यह कहती वीडियो में नजर आ रही है कि वे लोग फर्नीचर लेकर वहां आए हैं।