रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गढ़वाल विवि में एबीवीपी द्वारा प्रमुख मांगो पर धरना प्रदर्शन

शुक्रवार,12सितंबर से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र हितों के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं।

विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के सामने अपनी प्रमुख मांगे रखी गईं जिनके पूर्ण न होने के कारण छात्र नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया।

प्रमुख मांगे

  • प्रवेश हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त OBC प्रमाण पत्र को मान्य किया जाए रिक्त पड़ी OBC सीटों को सामान्य वर्ग में परिवर्तित किया जाए।
  • Pre – Ph.D में प्रवेश शुल्क में वृद्धि को निरस्त किया जाए।
  • M-Lib, B-Sc Agriculture, B-Tech (A.I.) तथा B-Tech (Civil) पाठ्यक्रमों का शीघ्र संचालन हो।
  • संसाधन युक्त एंबुलेंस व महिला छात्रावासों में महिला सुरक्षा कर्मी नियुक्त हो।
  • कक्षाओं का समय 8:30AM से 5:30PM न करके शिफ्टों में कक्षाओं का संचालन हो व कक्षा कक्षों की संख्या बढे।
  • ITEP सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त पदों पर शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
  • पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर में अन्नुतीण रहने वाले छात्र-छात्राओं हेतु परिणाम के 15 दिन के भीतर विशेष अंकसुधार परीक्षा आयोजित हो ताकि छात्र छात्राओं का पूरा वर्ष खराब न हो।

आज प्रदर्शन में छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत राणा, नगर मंत्री आयुष भारद्वाज, विश्वविधालय प्रतिनिधि आशु पंत, विधार्थी परिषद जिला सागठन मंत्री राहुल गौड़, विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता श्रेय मंमगाई, अजय देवा, देवाशीष भट्ट, नयन भट्ट आदि शामिल थे।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: