- बिना JAM, CUET, GATE स्कोर वाले छात्र भी कर सकेंगे आवेदन
- आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त, प्रवेश परीक्षा 8 अगस्त को
उत्तराखंड के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमएससी और एमटेक पाठ्यक्रमों में डायरेक्ट एंट्री के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह पहल उन विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो JAM, CUET या GATE जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं में भाग नहीं ले सके या CCMN/CCMT-2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए थे।
इन अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
संस्थान की अधिष्ठाता डॉ. जाग्रति सहरिया ने जानकारी दी कि इस डायरेक्ट एंट्री प्रक्रिया के अंतर्गत JAM, CUET या GATE स्कोर कार्ड के बिना भी छात्र आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे संस्थान द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता मानदंडों को पूरा करते हों।
यह प्रवेश प्रक्रिया CCMN/CCMT के नेशनल स्पॉट राउंड (NSR) के बाद बची हुई सीटों को भरने के लिए चलाई जा रही है।
ये कोर्स शामिल
- एमएससी पाठ्यक्रम: भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित
- एमटेक पाठ्यक्रम: सभी प्रमुख इंजीनियरिंग विभागों में स्व-वित्तपोषित (Self-financed) सीटों पर नामांकन
महत्वपूर्ण तिथियां:
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 4 अगस्त 2025
- पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी: 5 अगस्त 2025
- लिखित प्रवेश परीक्षा: 8 अगस्त 2025
- संस्थान में रिपोर्टिंग: 12 से 14 अगस्त 2025
आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी एनआईटी उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने से पहले Information Brochure में दी गई प्रवेश संबंधी जानकारी जैसे योग्यता, फीस स्ट्रक्चर, जरूरी दस्तावेज आदि को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करें: https://www.nituk.ac.in
Leave a Reply