रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अधिवक्ता सिद्धार्थ साह ने ली अतिरिक्त न्यायाधीश पद की शपथ

नैनीताल हाईकोर्ट में शपथ ग्रहण समारोह, जजों की संख्या हुई 10

अधिवक्ता सिद्धार्थ साह ने गुरुवार, 08 जनवरी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की।

उन्हें उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उनके शपथ ग्रहण के साथ ही उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र एक दिन बाद यानी 9 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

राष्ट्रपति के वारंट का वाचन, फिर दिलाई गई शपथ

गुरुवार को नैनीताल स्थित हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान

रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रपति के हस्ताक्षरों से जारी नियुक्ति वारंट का वाचन किया।

इसके पश्चात मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ता सिद्धार्थ साह को उत्तराखंड हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में ये विशिष्ट लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर उत्तराखंड हाईकोर्ट के कई वरिष्ठ न्यायाधीश और विधि जगत की प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं,

जिनमें न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल,

न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, न्यायमूर्ति आलोक मेहरा और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय शामिल रहे।

इसके साथ ही महाधिवक्ता एस एन बाबुलकर, मुख्य स्थायी अधिवक्ता सीएस रावत,

बार एसोसिएशन अध्यक्ष डीसीएस रावत, महासचिव सौरभ अधिकारी, बार काउंसिल सदस्य डीके शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत और एमसी कांडपाल भी मौजूद रहे।

परिवार, वरिष्ठ अधिवक्ता और सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की गरिमामयी उपस्थिति

शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

इसके अलावा सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश टण्डन, न्यायमूर्ति बी एस वर्मा और न्यायमूर्ति शरद शर्मा भी समारोह में शामिल हुए।

साथ ही न्यायमूर्ति सिद्धार्थ साह के पिता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एमएल साह, वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह, पद्मश्री अनूप साह सहित उनके परिजन, रिश्तेदार तथा पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र

गौरतलब है कि शुक्रवार 9 जनवरी 2026 को उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

उन्होंने 26 दिसंर 2024 को उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला था।

न्यायमूर्ति जी नरेंद्र अपने छात्र जीवन में एक उत्कृष्ट एनसीसी कैडेट और मार्शल आर्ट खिलाड़ी भी रह चुके हैं

उन्हें एनसीसी सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में सम्मानित किया गया था और वे जूडो राज्य चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता भी रहे हैं।

https://regionalreporter.in/urmila-sanawar-questioned-in-ankita-bhandari-murder-case/
https://youtu.be/876u2yTJj8g?si=0B1J3i5CmRlJsYWX
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: