रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

दून में अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का आगाज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उद्घाटन, पहले दिन उत्तराखंड की बेटियों ने जीते दो मेडल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार को 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस महाकुंभ का उद्घाटन किया।

देशभर के वन कर्मियों के बीच खेल भावना और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में 30 राज्यों, 6 केंद्र शासित प्रदेशों और 6 केंद्रीय संस्थानों से 3,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “यह आयोजन न केवल वन विभाग के कर्मचारियों की खेल प्रतिभा को निखारता है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया, खेलो इंडिया’ के संदेश को भी साकार करता है। उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में यह आयोजन राज्य के लिए गर्व की बात है।”

धामी ने कहा कि वन कर्मी प्रदेश की प्राकृतिक धरोहर के रक्षक हैं और खेलों के माध्यम से उनकी ऊर्जा और एकता का प्रदर्शन प्रेरणादायक है।

पहले दिन छत्तीसगढ़ शीर्ष पर, उत्तराखंड का प्रदर्शन सराहनीय

पहले दिन हुए मुकाबलों में छत्तीसगढ़ ने अपने प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ते हुए 5 गोल्ड और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

वहीं उत्तराखंड की खिलाड़ी सोनम फर्स्वाण ने 58 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग वर्ग में गोल्ड मेडल, और नव्या पांडे ने 48 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता।

इस प्रदर्शन के साथ उत्तराखंड पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा।

पहले दिन की पदक तालिका

रैंकराज्यगोल्डसिल्वरब्रॉन्ज
1छत्तीसगढ़53
2कर्नाटक123
3महाराष्ट्र122
4केरल121
5उत्तराखंड11

प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज, बास्केटबॉल, क्रिकेट, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, फुटबॉल, स्क्वैश, रसा कसी, कैरम और वेटलिफ्टिंग जैसे इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया। दर्शक दीर्घा में उत्साह देखते ही बन रहा था।

देहरादून के स्पोर्ट्स ग्राउंड में हुए उद्घाटन समारोह में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। मैदान गुलाब की पंखुड़ियों से सज गया। इसके बाद हुआ ड्रोन शो उद्घाटन का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें आसमान में रंगीन रोशनी से वन जीवन और खेलों के प्रतीक उकेरे गए।

भागीदारी के आंकड़े

  • कुल खिलाड़ी – 3,380
  • महिला खिलाड़ी – 708
  • 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग – 626 खिलाड़ी
  • 30 वर्ष से कम आयु वर्ग – 857 खिलाड़ी
  • सबसे बड़ा दल – छत्तीसगढ़ (253 सदस्य)
  • उत्तराखंड दल – 193 खिलाड़ी, जिनमें 51 महिला खिलाड़ी शामिल

खेल के जरिए एकता और समर्पण का संदेश

28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि वन रक्षकों के बीच एकता, फिटनेस और समर्पण की भावना को मजबूत करने वाला उत्सव बनकर उभरा है।

देहरादून की हवा में इन दिनों खेल का जोश और हरियाली की खुशबू दोनों घुली हुई हैं।

https://regionalreporter.in/teacher-mohan-kandpal-honored-for-his-excellent-work-in-water-conservation/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=1rSEN_wvJ40ew-1u
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: