अल्मोड़ा में अराजक तत्वों की करतूत

अल्मोड़ा में अराजक तत्वों का हमला

पत्रकार भारती पर किया जानलेवा हमला
हाथ में फ्रेक्चर तथा गले में अंदरूनी चोटें
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

अल्मोड़ा की सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता तथा रीजनल रिपोर्टर की पत्रकार भारती पांडे पर मंगलवार 07 मई की रात्रि अराजक तत्वों ने जानलेवा हमला किया।

इस हमले में उनके हाथ में फ्रेक्चर तथा गले में अंदरूनी चोटें आई हैं। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

भारती की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, मंगलवार रात्रि करीब 9.30 बजे भारती अपने घर तिवारी निवास धारानौला को जा रही थी।

अचानक अपर्णा होटल धारानौला के समीप तीन व्यक्तियों ने हमला बोल दिया। ये तीनों दुर्गा होटल के सामने खड़े थे तथा शराब के नशे में धुत्त थे।
भारती ने बताया कि उक्त तीन लोगों ने सिर, नाक, दोनों हाथों व सिर के पीछे तथा गिरा कर कमर में लातें मारी और इसे जान से मार दो कहकर उसका फोन भी तोड़ दिया।

इसी बीच एक व्यक्ति द्वारा उसे गिरा दिया और अभद्र शब्दों का प्रयोग करने लगा।

भारती की बहन भावना पांडे व अन्य लोग मौके पर पहुंचे जिस कारण उसकी जान बच पाई। इसके पश्चात दो व्यक्तियों को पकड़कर धारानौला चौकी पर ले जाया गया।

जबकि तीसरा व्यक्ति भागने में सफल हो गया। चौकी में इनकी पहचान भगत कुमार पुत्र किशन राम ग्राम सिराड़, पोस्ट ऑफिस चितई अल्मोड़ा, रोशन लाल पुत्र गोधन राम निवासी थाली थाना धौलादेवी अल्मोड़ा तथा बालम सिंह पुत्र अज्ञात के रूप में हुई।

भारती फिलहाल चोटिल हैं लेकिन ठीक हैं उन्होंने बताया कि इसके बाद जिला अस्पताल अल्मोड़ा में उनका और दोनों आरोपितों का मेडिकल किया गया इस दौरान ये दोनों आरोपित नशे में पाए गए।

इधर बुधवार को अल्मोड़ा कोतवाली में धारा 323, 427, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है और तीसरे आरोपित की तलाश जारी है।

प्राप्त सूचना के अनुसार ये तीनों आरोपित अल्मोड़ा सब्जी मंडी के पास अपनी सिलाई की दुकान चलाते हैं।

https://regionalreporter.in/the-doors-of-garjiya-temple-will-remain-closed/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: