20 दिन के लिए बंद रहेंगे गर्जिया मंदिर के कपाट

गर्जिया मंदिर टीले पर दरारे
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

गर्जिया मंदिर में पिछले डेढ़ साल से मंदिर के टीले पर दरारें दिखाई दे रही हैं। जिसको ठीक करने के लिए ट्रीटमेंट कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते 10 से 30 मई के बीच गर्जिया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं होगी।

इस दौरान मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। बता दें कि पुलिस प्रशासन, वन विभाग, मंदिर समिति के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।

2010 की बाढ़ के बाद मंदिर में आ रही दरारे
वर्ष 2010 में आई बाढ़ के बाद से ही गर्जिया देवी मंदिर का टीले में दरार आ रही है। तब से लेकर अब तक हर बरसात के मौसम में टीले में दरार बढ़ रही है। मिट्टी का ये टीला लगातार कमजोर होता जा रहा है।

जिस कारण गंगा स्नान मेले के दौरान भी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया था। पिछले साल से मंदिर का ट्रीटमेंट करवाए जाने की मांग की जा रही थी। जिसे अब शुरू किया जा रहा है।

मार्च माह में आचार संहिता के कारण कार्य स्थगित
मार्च में ही मंदिर के ट्रीटमेंट का काम शुरू किया जाना था। इसके लिए शासन ने मंदिर समिति के लिए 5.79 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। लेकिन आचार संहिता लगने के बाद ये काम रूक गया।

अब चुनाव संपन्न होने के बाद इस काम को दोबारा शुरू किया जाएगा। मंदिर के टीले की सुरक्षा और मरम्मत का काम सिंचाई विभाग करेगा

https://regionalreporter.in/cloud-burst-someshwar-almora/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: