रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

राजकीय पॉलीटेक्निक गौचर की वार्षिक प्रतियोगिता शुरू

बालक वर्ग में प्रियांशु रावत व बालिका वर्ग में मीनाक्षी दौड़े सबसे तेज

राजकीय पॉलीटेक्निक गौचर के छात्र-छात्राओं की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का उद्धघाटन भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के उप सेनानी मनोज शाह ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने को प्रेरित किया।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य राजकुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर बैज अलंकरण किया। इससे पहले गत वर्ष के चैंपियन प्रियांशु रावत व अंजलि नेगी ने मसाल दौड़ लगाकर प्रतियोगिता का आगाज किया।

शुक्रवार को आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में प्रियांशु रावत प्रथम, अवनीश कंडारी द्वितीय प्रीतम तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मीनाक्षी प्रथम, दिया द्वितीय, बबीता तृतीय स्थान पर रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देती छात्राएं

टेबल टेनिस छात्र वर्ग में सूरज प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, कमलेश तृतीय स्थान रहे। इसी प्रतियोगिता की बालिका वर्ग में साक्षी प्रथम, कल्पना द्वितीय, आरुषि तीसरे स्थान पर रही।

गौला फेंक छात्र वर्ग में प्रियांशु रावत प्रथम, अभिषेक द्वितीय, प्रीतम तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में मीनाक्षी प्रथम, रिया द्वितीय व बबीता तीसरे स्थान पर रही।

इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी अनुज कुमार, द्वारिका प्रसाद पुरोहित, लक्ष्मण सिंह रावत, प्रदीप बुटोला, संजय सिंह, जितेंद्र सिंह पंवार, हरेन्द्र सिंह पुंडीर, किरन रवानी, कविता भंडारी, पूनम असवाल के अलावा काफी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/inauguration-of-the-countrys-first-himalayan-writers-village/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=F2zyA0EuSgKBl_eJ
अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: