रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भगवती मेमोरियल में डिजिटल सुरक्षा और सुरक्षित स्पर्श पर जागरूकता अभियान

नगर निगम के प्रतिष्ठित भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल, श्रीनगर में डिजिटल सुरक्षा, साइबर अपराध, ट्रैफिक नियम, नशा मुक्ति, सुरक्षित स्पर्श (Good Touch & Bad Touch) एवं पुलिस हेल्पलाइन पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

विस्तार

सोमवार, 10 फरवरी को चौकी श्रीकोट प्रभारी एसआई मुकेश गैरोला थाना श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल की पुलिस टीम द्वारा भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को डिजिटल सुरक्षा, साइबर अपराध, ट्रैफिक नियम, नशे के दुष्प्रभाव, सुरक्षित स्पर्श एवं पुलिस हेल्पलाइन की निम्न जानकारियां दी गई।

  • डिजिटल सुरक्षा एवं साइबर अपराध से बचाव, सोशल मीडिया व ऑनलाइन लेन-देन में सतर्कता बरतें।
  • अनजान लिंक, कॉल या ईमेल से बचें। बैंकिंग डिटेल्स, OTP व पासवर्ड साझा न करने के लिए प्रेरित किया गया।
  • ट्रैफिक नियमों का पालन- हेलमेट व सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनने व शराब पीकर वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया गया|
  • नशे से बचाव एवं नशा मुक्ति-नशा मानसिक व शारीरिक नुकसान पहुंचाता है।युवाओं को इससे दूर रहने के लिए जागरूक करें। सही संगति और खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया|
  • सुरक्षित स्पर्श (Good Touch & Bad Touch)- असहज स्पर्श होने पर ‘ना’ कहें, वहाँ से हटें और भरोसेमंद व्यक्ति को बताने व हेल्पलाइन पर सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया|
  • महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर:- महिला हेल्पलाइन: 1091, बाल सहायता: 1098, साइबर क्राइम: 1930, आपातकालीन पुलिस: 112
https://regionalreporter.in/two-day-national-seminar-on-environmental-protection-and-promotion-in-jyotirmath-mahavidyalaya/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=4IgCFiEM7nL16vPt
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: