स्कूल, कॉलेजो के साथ-साथ रामलीला मंचन में भी चल रहा है जन जागरूकता अभियान: पौड़ी पुलिस

आमजन के साथ स्थानीय बोली/भाषा में संवाद कर किया जा रहा जागरूक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना व महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों को स्कूल, कॉलेजों तथा गांव/कस्बों में जाकर “जागरूकता अभियान” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न मंचों के माध्यम से लोगों के बीच जाकर उनसे वार्ता कर उन्हें लगातार जागरूक किया जा रहा है।

इस अभियान के दौरान कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत श्रीनगर में जाकर वहां उपस्थित समस्त छात्र, छात्राओं और स्कूल स्टाफ तथा चौकी पाबों द्वारा ग्राम मरखोला में चल रही रामलीला मंचन के दौरान वहां उपस्थित लोगों के बीच जाकर गढ़वाली बोली में संवाद कर सभी को साइबर अपराधों, डिजीटल फ्रॉड, सोशल मीडिया के बढ़ते दुष्प्रभावों, मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों तथा युवा पीढ़ी पर नशे का प्रभाव, मानव तस्करी, छेड़खानी, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही नए कानून की जानकारी प्रदान कर कानूनी अधिकारों के बारे में बताया गया।

अपराधों से बचाव हेतु साइबर हेल्पलाइन-1930, डायल-112, नशा उन्मूलन और उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि के बारे में जानकारी साझा की गयी साथ ही अपने अपने आस-पास भी अन्य लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।

https://regionalreporter.in/the-5th-knockout-t-20-cricket-tournament-got-off-to-a-colourful-start/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=iW5eecej2_H3Fx9k
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: