जनसंख्या दिवस पर जन-जागरुकता गोष्ठी आयोजित

स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में जन-जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।  

इस अवसर पर जनपद में 11 जुलाई से 18 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े की शुरुआत भी की गयी। कार्यक्रम में ‘स्वस्थ गर्भधारण और प्रसव के बीच अंतर के लिये योजना अनुसार ‘पैरंटहुड’ विषय पर आधारित विचार-विमर्श किया गया।

गोष्ठी के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुंवर ने कहा कि निरंतर बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण आवश्यक है। सीमित परिवार से बच्चों का पालन-पोषण अच्छे और स्वस्थ तरीके से किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि सरकारी चिकित्सा इकाइयों में स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार के परिवार नियोजन साधन निःशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं। साथ ही इन साधनों को अपनाने पर लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।

उन्होंने कहा कि अस्थायी साधनों को लेकर कई तरह की भ्रांतियां लोगों के बीच फैली हुई हैं, जिन्हें दूर करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और प्रशिक्षित चिकित्सकों से परामर्श लेना जरूरी है।

वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पारुल गोयल ने कहा कि परिवार नियोजन को लेकर लाभार्थियों को समुचित परामर्श मिलना चाहिए। यह लाभार्थी की ‘बास्केट ऑफ चॉइस’ पर निर्भर करता है कि वह कौन-सा साधन चुनता है।

परामर्शदाता को चाहिए कि वह लाभार्थी को स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार के साधनों की पूरी जानकारी दे, जिससे वह समझदारी से निर्णय ले सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने कहा कि 11 जुलाई से 18 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा और 30 जुलाई तक जनपद के विभिन्न विकासखंडों में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में लोगों को स्थायी परिवार कल्याण सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को थलीसैंण और सतपुली, 14 जुलाई को घंडियाल, 18 जुलाई को कोट, 19 जुलाई को मोटाढ़ाक, 21 जुलाई को पाटीसैंण और 30 जुलाई को नैनीडांडा में नसबंदी शिविर आयोजित किये जाएंगे।

गोष्ठी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार त्यागी, डॉ. श्वेता नवानी, एएनएम विधि भंडारी, परिवार नियोजन परामर्शदाता सीमा काला, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री रिंकी रावत, संगीता, हेमलता नेगी, मीनाक्षी जोशी, आशा कार्यकर्त्रियां तथा अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=o5pr4rgjOVh3ShbF
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: