बदरीनाथ हाईवे लैंडस्लाइड जोन का जिलाअधिकारी ने किया निरीक्षण

अरुण मिश्रा/गौचर

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि कमेड़ा लैंस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट के लिए शासन से 5.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है।

विस्तार

बुधवार 18 सितम्बर को जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों के साथ बदरीनाथ हाईवे पर कमेड़ा व चटवापीपल भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचआईडीसीएल  के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के साथ हाईवे सुचारू बनाए रखने के और भूस्खलन क्षेत्रों के स्थाई ट्रीटमेंट हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिससे आवाजाही हेतु स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा के लिए हाईवे पर खाई की तरफ ड्रम वह रिफ्लेक्टर लगाए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की घटना न घट पाये। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के दोनों तरफ चेतावनी साइन बोर्ड लगाए जाए। भूस्खलन क्षेत्र में तत्कालिक समाधान के लिए गेबियन वॉल लगाने के साथ सड़क को कम से कम 6 मीटर तक चौड़ा किया जाए साथ ही मलवा हटाने के लिए मशीनों की तैनाती रखी जाए स्थाई समाधान के लिए तकनीकी सर्वेक्षण कराने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि कमेंडा स्लाइड जोन के लिए शासन से 5.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है। जल्दी ही इस स्लाइड जोन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही नंदप्रयाग स्लाइड जोन के स्थायी ट्रीटमेंट के लिए काम शुरू किया जाएगा। इस मौके पर आला अधिकारी मौजूद थे।

बदरीनाथ हाईवे लैंडस्लाइड जोन का जिलाअधिकारी ने किया निरीक्षण
https://regionalreporter.in/art-techniques/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=iS33zDl50R2PklOa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: