रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भागीरथी कला ने न्याय के लिए बंद का समर्थन

भागीरथी कला की मासिक बैठक आयोजित, नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन

भागीरथी कला संस्था की मासिक बैठक आज स्थानीय कल्याणेश्वर मंदिर में संस्था सदस्य

प्रमोद नौडियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक की शुरुआत स्व. अंकिता भंडारी को स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन रखकर की गई।

साथ ही, अंकिता को पूर्ण न्याय दिलाने के लिए आज आहूत बंद को संस्था की ओर से समर्थन देने का निर्णय लिया गया।

पुरानी कार्यकारिणी भंग, नई टीम के गठन का प्रस्ताव

इसके बाद संस्था के निर्देशक मदन गड़ोई ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा।

इस प्रस्ताव को बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया, जिसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

राजेंद्र बर्थवाल पुनः अध्यक्ष, पदमेंद्र रावत सचिव चुने गए

नई कार्यकारिणी में संस्था के अध्यक्ष पद पर राजेंद्र बर्थवाल को पुनः सर्वसम्मति से चुना गया।

वहीं, सचिव पद की जिम्मेदारी एक बार फिर पदमेंद्र रावत को सौंपी गई।

इसके अतिरिक्त,

  • उपाध्यक्ष: मुकेश नौटियाल
  • कोषाध्यक्ष: हरेंद्र तोमर
  • सह सचिव: रवि पुरी
  • सुपर संरक्षक: रमेश चंद्र थपलियाल
  • विशेष संरक्षक: अवधेश मणि
  • निर्देशक एवं मीडिया प्रभारी: मदन गड़ोई

शिवरात्रि, होली और स्वच्छता अभियानों पर निर्णय

बैठक में यह भी तय किया गया कि नई कार्यकारिणी द्वारा शिवरात्रि और होली के अवसर पर

भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसके साथ ही, नए वर्ष में संस्था की ओर से स्वच्छता अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन मदन गड़ोई ने किया।

इस अवसर पर संस्था के धर्मेंद्र, प्रमोद नौडियाल, हरिप्रसाद उनियाल, रमेश थपलियाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/myanmar-kk-park-cyber-scam/
https://youtu.be/xhjYYDV646Q?si=Tn8VQiYbdEG6ZGIr
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: