दायित्वधारियों की नियुक्ति पर उठाए सवाल, दर्जाधारी मंत्री पर भी लगाए गंभीर आरोप
उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। डीडीहाट से बीजेपी विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए दायित्वधारियों की नियुक्ति को लेकर नाराज़गी जताई है।
चुफाल का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने अयोग्य लोगों को दायित्वधारी बनाया है, जो न केवल जनता की समस्याओं का समाधान करने में नाकाम हैं, बल्कि विधायकों के कामकाज में भी जबरन दखल दे रहे हैं।
चुफाल ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले में ऐसे दायित्वधारी बनाए गए हैं जो न तो योग्य हैं और न ही जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं।
उन्होंने साफ कहा कि यह लोग योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के बजाय विधायकों के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। विधायक का कहना है कि इस तरह के दायित्वधारियों को तुरंत हटाया जाना चाहिए।
सीएम कार्यालय से जुड़ा विवाद
बिशन सिंह चुफाल ने खुलासा किया कि उन्होंने गरीबों के इलाज से जुड़ी फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में लगाई थी, लेकिन दर्जाधारी मंत्री हेम राज बिष्ट फाइल लेकर चले गए।
चुफाल ने इसे सीधे-सीधे अपने कामकाज में बाधा बताते हुए बिष्ट को अयोग्य करार दिया और उन्हें पद से हटाने की मांग की।
इस विवाद पर दर्जाधारी मंत्री हेम राज बिष्ट ने हरिद्वार से वीडियो जारी कर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि विधायक चुफाल उनके सम्माननीय हैं, लेकिन जो आरोप लगाए गए हैं वे पूरी तरह से निराधार हैं।
बिष्ट ने कहा कि वे एक गरीब परिवार से हैं और पिछले 28 साल से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें अयोग्य कहना उचित नहीं है।

Leave a Reply