रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

जिला प्रशासन ने अनसूया मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए वितरित की कम्बल

14 व 15 दिसम्बर को आयोजित होगा मेला

चमोली जिले की मंडल घाटी के सती शिरोमणी श्री अनसूया देवी मेला में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है।

Test ad
TEST ad

जहां मंदिर समिति की ओर से मेले के दौरान आने वाले भक्तों के आवास और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। वहीं इसी क्रम में चमोली जिला प्रशासन की ओर से मेले में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए 50 कम्बलें मंदिर समिति को उपलब्ध कराई है।

बुधवार, 11 दिसम्बर को अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को कम्बल प्रदान की। इस वर्ष सती शिरोमणी श्री अनसूया देवी मेला 14 व 15 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।

https://regionalreporter.in/177-roof-top-solar-power-plants-installed-in-pauri-district/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=SWjx_EF7l3BVX6AX
अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: