रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

85 लोगों ने किया रक्तदान, स्टोरेज फुल होने के कारण कई इच्छुक दाता लौटे

बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर गुरुवार को श्रीनगर की मस्जिद परिसर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। बेस अस्पताल श्रीकोट के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

शिविर में कुल 85 रक्तदान हुए, लेकिन ब्लड बैंक में स्टोरेज क्षमता सीमित होने के कारण करीब 50 इच्छुक युवा रक्तदान नहीं कर पाए।

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सतीश ने बताया कि उपलब्ध क्षमता पूरी होने के बाद अतिरिक्त यूनिट्स लेना संभव नहीं था।

सुबह से ही मस्जिद परिसर में रक्तदान करने वालों की लंबी कतार लगी रही। बेस अस्पताल की ब्लड बैंक टीम सुबह से शाम तक शिविर को सफल बनाने में जुटी रही।

आयोजन में शहर की कई सामाजिक संस्थाओं, वरिष्ठ नागरिकों और प्रशासन ने सहयोग किया।

कार्यक्रम में समाजसेवी, स्थानीय प्रतिनिधि और नगर के गणमान्य नागरिक शामिल रहे। उपस्थित प्रमुख लोगों में के.एन. मेठानी, प्रदीप तिवाड़ी, दिनेश असवाल, वासुदेव कंडारी, हिमांशु अग्रवाल, सूरज घिल्डियाल, बीरेंद्र नेगी, अनिल स्वामी, संजय फौजी, कुशलानाथ, राजीव विश्नोई, नरेश नौटियाल, बृजेश भट्ट, सूरज नेगी, कु. रश्मि, कुशुमलता, अनुराग चौहान, नगमा तौफीक, खिलेन्द्र चौधरी, मीना रावत, नितिन मलेठा, लाल सिंह नेगी, हरीलाल शाह, सुरेश मुयाल और उज्जवल अग्रवाल सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/a-confluence-of-folk-music-and-magic-of-baikuntha-chaturdashi-fair/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=CBBSdyaQKLszzTvl
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: